छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज: अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार, राजधानी में भी छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार है। राजधानी रायपुर में भी बदल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार है। प्रदेश में मध्यम बारिश और बज्रपात का मौसम विभाग ने अनुमान जताया जा रहा है।साथ में कई जगहों में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं रायपुर में भी आकाश मेघमय रहने और कई जगहों पर बारिश की संभावना है।
वहीं बीते सप्ताह छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। राज्य में बारिश से ज्यादातर नदी-नालों में उफान था। बालोद जिले के गुंडरदेही से लगे तांदुला नदी में एक युवक बह गया था। सरगुज़ा के घुनघुट्टा डैम में ओवरफ्लो की स्थिति बनने के कारण सभी गेट खोल दिए गए थे। कवर्धा जिले में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हो रहे थे। बलौदाबाजार में झमाझम बारिश से सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया था।
घुनघुट्टा डैम के सभी आठों गेट खोले गए थे
अम्बिकापुर के सरगुज़ा जिले में घुनघुट्टा डैम ओवर फ्लो की स्थिति में है जिसको देखते हुए आनन-फानन में डैम के सभी आठों गेट खोले गए थे। 13 साल बाद डैम के सारे गेट पहली बार खोले गए। 509 क्यूसेक पानी लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा था।