सरगुजा संभाग में भारी बारिश: सैकड़ों पेड़ सड़कों पर गिरे, यातायात बाधित, दर्जनों बकरियों की मौत

सूरजपुर जिले में देर रात गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश से बरौधी-जरही मार्ग पर कई पेड़ गिरे, चार घर क्षतिग्रस्त, दर्जनभर बकरियों की मौत, कोल ट्रांसपोर्टेशन बाधित।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-13 12:33:00 IST

भारी बारिश का कहर 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के उत्तीरी छोर पर सरगुजा सुंभाग पिछले 24 घंटे में पानी-पानी हो गया है। संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई है। सूरजपुर जिले में भारी नुकसान की खबर है। वहीं अंबिकापुर और बलरामपुर जिले में भी भारी बारिश हुई है। सूरजपुर जिले में देर रात अचानक गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी। बरौधी-जरही मार्ग पर सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

इस आपदा का असर कोल ट्रांसपोर्टेशन पर भी पड़ा और रात से ही आवागमन ठप हो गया। तेज हवाओं और बारिश से करीब चार मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं दर्जनभर बकरियों की मौत हो गई। हालात को सामान्य करने के लिए कोल प्रबंधन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग से पेड़ों को हटाने का काम कर रही है।

7-8 घंटों तक बिजली रही गुल
वहीं रायपुर में सुबह से बूंदाबांदी हुई। अंबिकापुर में मंगलवार रात हुई आंधी-बारिश से 7-8 घंटे बिजली गुल रही। जिससे आधे शहर में अंधेरा छाया रहा, बलरामपुर में दो से तीन जगहों पर भारी बारिश हुई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसी कड़ी में मौसम विभाग ने सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, कांकेर समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर इन तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बस्तर संभाग में अगले पांच दिन दो से तीन जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में ऐसी स्थिति बन रही है।

Tags:    

Similar News