डैम में डूबे दो नाबालिग: दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूरजपुर जिले में दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए दो बच्चों की डुबने से मौत हो गई।

Updated On 2025-05-28 17:47:00 IST

शवों की तलाश कर रही एसडीआरएफ की टीम 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए दो बच्चे डैम में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू करने में जुटी। इस डैम में पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नयनपुर स्थित डेम की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 भट्ठापारा के थे। वे अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने आए थे और हादसे का शिकार हो गए। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

समुद्री लहरों ने छीनी नाबालिग की जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी सिहावा से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ उड़ीसा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जगन्नाथ पुरी घूमने गए 16 वर्षीय हिमांशु यादव की समुद्री लहरों में डूबने से मौत हो गई। यह घटना नगरी नगरवासियों के लिए गहरा आघात बनकर आई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। 

दो दिन बाद मिला मृतक का शव

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक तीन, रामनगर निवासी हिमांशु यादव, पिता हेमंत यादव, 25 मई को अपने परिजन, स्वच्छता दीदीयों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हुआ था। 26 मई को सभी लोग समुद्र तट पर पहुंचे। जहां नहाने के दौरान हिमांशु अचानक समुद्र की तेज लहरों में बह गया। परिजनों और साथियों ने उसे ढूँढने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय पेंटा गोटा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद SDRF और गोताखोरों की टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

Tags:    

Similar News