गृह मंत्री के निवास पहुंचे आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थी: लंबी चर्चा के बावजूद नहीं बनी बात, गहमा- गहमी के बीच नाराज हुए शर्मा
आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर पहुंचे थे। जहां बातचीत के दौरान गहमा- गहमी का माहौल हो गया।
नारेबाजी करते अभ्यर्थी
रायपुर। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभ्यर्थी ने प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर पहुंचे थे। जहां गृह मंत्री श्री शर्मा ने उन्हें चर्चा के लिए अंदर बुलाया। गृह मंत्री के समझाने के बाद अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए और तीखी बहस हो गई। जिससे गृह मंत्री निवास में काफी गहमा गहमी माहौल हो गया।
आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों के मामले में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, आज अभ्यर्थियों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। यदि प्रावधानों के विपरीत कुछ हुआ है और गलती है तो जरूर कार्रवाई होगी। यदि गलती नहीं है तो कोई बात ही नहीं, अगर है तो सुधारेंगे और आगे और वैकेंसी निकालेंगे।
अभ्यर्थियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों से बात करने के लिए गृह मंत्री ने 10 मिनट का ब्रेक लिया। ब्रेक के दौरान कांस्टेबल अभ्यर्थियों ने कहा है कि गृह मंत्री से लगातार चर्चा हुई। लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकल पाया है अगर आगे भी नहीं हुआ तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन होगा। हम मेहनत करके यहां तक आए हैं और अब हम पीछे नहीं हटेंगे।