स्कूल वैन खेत में पलटी: ब्रह्मपुर से वृंदावन के रास्ते पर हादसा, ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला

सूरजपूर जिले में बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।

Updated On 2025-07-03 16:57:00 IST

बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी 

नौशाद अहमद - सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपूर जिले में बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इसके बाद सभी बच्चों को वन से सूरक्षित बाहार निकाला गया। बताया जा रहा है कि , वैन में लगभग 14 से 15 बच्चें सवार थे। वैन ब्रह्मपुर से बच्चों को लेकर वृंदावन जा रहा था इसी दौरान फुलकोना के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।

सड़कों पर बढ़ रहा भारी वाहनों का दबाव
वहीं 1 जुलाई को बलौदाबाजार जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों के दबाव और खराब सड़कों के कारण जगह- जगह भारी वाहन फंस रहे हैं। जिसके चलते सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वहीं मामले को लेकर यातायात की विभागीय टीम कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। दरअसल, जिले में आए दिन भारी वाहनों के फंसने के कारण जगह-जगह सड़कें दलदल बन गई हैं। जहां 40 से 50 टन भारी वाहन घंटों नहीं बल्कि कई दिनों तक फंसे रहते हैं। जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। विशेष रूप से उड़ीसा, रायगढ़ जिले से आने वाले भारी वाहन टोल टैक्स से बचाने के लिए नेशनल हाईवे छोड़ बजिले से होकर रायपुर और बिलासपुर की ओर जाते हैं।

राहगीरों को हो रही समस्या
यह 40 से 50 टन वजन वाले वाहन सड़कों पर जबरदस्त दबाव बना रहे हैं। लोहे की सामग्रियों से लदे इन वाहनों की आवाजाही के चलते आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में परिवहन विभाग और यातायात कार्यालय की मौजूदगी है, लेकिन भारी वाहनों और ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नगण्य है।

इसे भी पढ़ें... बस और डंपर में भिड़ंत: तीन यात्रियों की मौके पर हुई मौत, कई लोग घायल, जगदलपुर से रायपुर आ रही थी बस

कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
सबसे ज्यादा जिले महानदी से भारी मात्रा में रेत लेकर जाने वाले ओवरलोड हाईवा, बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। आरटीओ और यातायात की विभागीय टीम कभी-कभार चालान की औपचारिक कार्रवाई करती है। जिससे कोई ठोस सुधार नहीं हो पाया है। मोटर व्हीकल एक्ट और लोक संपत्ति क्षति अधिनियम 1984 के कड़े प्रावधानों के बावजूद आरटीओ विभाग की अनदेखी से ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

ट्रैफिक व्यवस्था हो सुनिश्चित
सबसे चिंता की बात यह है कि व्यस्तम चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी ने राहगीरों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। बेतरतीब तरीके से दौड़ती गाडियां किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जिसको देखते हुए अब जनता जिला प्रशासन तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि, चौक-चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए,भारी वाहनों की आवाजाही पर समयबद्ध प्रतिबंध हो। सड़क सुधार कार्य में तेजी लाई जाए और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News