बच्चे की शिक्षा के लिए मां का संघर्ष: उफनते नाले को पार कर ले जाती है स्कूल, देखिए VIDEO

सूरजपुर जिले में वीडियो में एक माँ अपने बच्चे को गोद में लेकर उफनते नाले को पार करती दिख रही है। ग्रामीणों को बारिश में अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-31 10:52:00 IST

नाला पार करते हुए 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमे एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में उठाकर उफनते नाले को पार करती नज़र आई है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो भैयाथान ब्लॉक के बसकर पंचायत का है। बारिश के बाद नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद ग्रामीण रोजाना बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए जान जोखिम में डालकर ऐसे ही उफनते नालों को पार कर रहे हैं। यहां अब तक प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

नाले में फंसे दो बाइक सवार, ग्रामीणों और JCB की मदद से बची जान
वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में झमाझम बारिश का दौर चल रहा। हालांकि बीच-बीच में बारिश थम जा रही है, लेकिन इस तेज बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर है।

इसी बीच जानबूझकर लोग इन नदी नाले को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पहला मामला ग्राम परासी के भेड़वा नाला का है। जहां बाइक सवार युवक तेज बहाव में बीच रपटा में ही फंस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि, बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया और उसे खींचकर किनारे पर लाए।

बाइक सहित नाले में फंसा युवक
वहीं दूसरा मामला कोटखर्रा गांव के भूलभूला नाला का है। जहां देर रात सपनी निवासी युवक पिंटू बाइक सहित नाले में फंस गया। किसी तरह रात के अंधेरे में युवक खुद को बचाने में कामयाब रहा। पर उसकी बाइक नाले में ही बह गई। सूचना के बाद सुबह जेसीबी मशीन बुलाकर बाइक की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाइक को बाहर निकाला गया। बता दें कि, पिछले 36 घंटे से रुकरुक हो रही तेज बारिश में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

Tags:    

Similar News