माओवादी बहनों के बीच पंहुचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा: राखी बंधवाकर किया वादा पूरा, शहीदों के नाम लगाया पौधा

सुकमा में महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर के दीदियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधकर भाईचारे, विश्वास और शांति का सशक्त संदेश दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-11 12:33:00 IST

बस्तर फाइटर के दीदियों ने उपमुख्यमंत्री को बांधी राखी

लीलाधर राठी-सुकमा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में एक भावनात्मक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया। नक्सल पुनर्वास केंद्र सुकमा में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर के दीदियों ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर भाईचारे, विश्वास और शांति का सशक्त संदेश दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि, विगत माह जब मैं सुकमा आया था तो, मैंने पुनर्वास केंद्र की बहनों से वादा किया था कि, रक्षा बंधन का पर्व आपके साथ मनाऊंगा। इस रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मेरा यह वादा पूरा हुआ। सुकमा में रक्षा बंधन का यह अवसर केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और स्थायी शांति का प्रतीक है। आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि जब तक आपका भाई है आपको चिंता करने या डरने की कोई बात नहीं है। आप अपने परिचितों को भी बताइए कि उधर कुछ नई रखा है पुनर्वास करें और समाज की मुख्य धारा में जुड़ें।




माओवादियों को दिया जाएगा एंड्रॉयड मोबाइल
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि, प्रशिक्षण, खेल, मूवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की जाएगी। सबके संपूर्ण व्यवस्थापन की जिम्मेदारी हमारी है। आप सभी को नेट कनेक्शन वाला मोबाइल प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आप सभी को जल्द ही रायपुर भ्रमण में लेकर जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित माओवादियों से बातचीत की और कहा की आपका कोई सगा संबंधी किसी जेल में बंद है तो हमें बताना हम आपको उनसे मिलवाने की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगे।


फलदार वृक्ष का किया गया रोपण
कार्यक्रम के पश्चात नक्सल पुनर्वास केंद्र में पोदला उरस्कना वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ शहीदों के नाम में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे के नाम पर फलदार वृक्ष का रोपण किया गया। इसके साथ ही अन्य शहीदों के नाम पर भी नक्सल पुनर्वास केंद्र में पौधे रोपे गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राखी बंधवाकर पर्व की गरिमा बढ़ाई। आयोजन में सुरक्षा बलों के जवान और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अनूठे क्षण का साक्षी बनकर बस्तर में भाईचारे की एक नई मिसाल कायम की।


कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग कि सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास भीम सिंह, आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह, आईजी बस्तर श्री सुन्दरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, डीएफओ अक्षय कुमार भोसले, अतिरिक्त कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


 


Tags:    

Similar News