तेलंगाना में बंधक युवक को कांग्रेस नेता ने छुड़ाया: चोरी का झूठा आरोप लगाकर आम बगीचे के मालिक ने बना रखा था बंदी

सुकमा जिले के एक आदिवासी युवक को तेलंगाना के आम बागान मालिक ने झूठे चोरी के आरोप में बंधक बना लिया था। जिसे कांग्रेस नेता द्वारा बात-चित कर आज़ाद कराया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-02 16:39:00 IST

तेलंगाना में आम बगीचे के मालिक के चंगुल से छूटने के बाद

लीलाधर राठी - सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक सकरात्मक खबर आई है। जहां बस्तर के एक आदिवासी युवक ईश्वर पर तेलंगाना में हुई चोरी का झूठा आरोप लगाया गया था। जिसके कारण उसे बंधक बनाकर रखा गया था। आदिवासी युवक ईश्वर के लिए कांग्रेस नेता दुर्गेश राय एक मसीहा बन गए हैं। दुर्गेश राय ने दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक पहल कर ईश्वर को बागान मालिक के चंगुल से छुड़वा लिया। दुर्गेश राय की बदौलत सकुशल घर लौटा ईश्वर अब चैन की सांस ले रहा है और उसके परिजन दुर्गेश राय को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं।

तेलंगाना के मेड़चल मलकाजगिरी जिले के पाटनचेरू शिवनगर में आम बगीचा के मालिक श्रीनिवास द्वारा चोरी के आरोप मे 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखे गए थे। सुकमा जिले की कुकनार पंचायत के ग्राम भंडारास के आदिवासी युवक ईश्वर को श्रीनिवास के चंगुल से छुड़ाकर उसके भाई को सौपा गया। करीब 6 माह से श्रीनिवास के आम बगीचा मे काम कर रहे ईश्वर एवं अन्य 10 लोगों को 12 हजार रुपए मासिक वेतन देने का वादा श्रीनिवास ने किया था।

भुगतान नहीं देने के लालच में लगाया झूठी चोरी का आरोप
आम का सीजन खत्म होने को आया और 6 माह की मजदूरी देने की बारी आई तो श्रीनिवास ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए ईश्वर एवं अन्य 9 लोगों को 6 माह का मजदूरी भुगतान नहीं किया। ईश्वर के भोलेपन का फायदा उठाकर उनके घर वालों को फोन कर ब्लैकमेलिंग करने लगा 9 लोगो को छोड़कर कहा गया कि, जाकर ईश्वर के घर वालों को बता देना कि 3 लाख रूपये दें और ईश्वर को लेकर जाएं। जब यह खबर ईश्वर के परिवार वालों तक पहुंची तो वे परेशान हो उठे।

ऐसे छुड़ाया गया आदिवासी युवक को
मजदूरी करने वाला परिवार इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था कर पाने में असहाय था। उन्होंने अपने सामाजिक व्यक्ति वीरसिंग मांझी को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद वीरसिंग मांझी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सुकमा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश राय को पूरी दास्तान सुनाई और ईश्वर की मदद का आग्रह किया। इसके बाद समाजसेवी दुर्गेश राय तुरंत एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने तेलगाना के कांग्रेस के नेताओं से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष को भी घटनाक्रम से अवगत कराया। महासचिव संतोष ने आम बगीचा मालिक श्रीनिवास से बात कर ईश्वर को तत्काल को छोड़ने के लिए कहा।

आदिवासियों के साथ ऐसा अत्याचार कहीं भी नहीं होना चाहिए- कांग्रेस नेता राय
इसके बाद श्रीनिवास के चंगुल से ईश्वर को आजादी मिल सकी। ईश्वर को सुकमा लाकर उसके भाई के सुपुर्द किया गया। घर लौटकर ईश्वर बहुत खुश है और उसके परिवार के लोग कांग्रेस नेता दुर्गेश राय को दुआएं देते और और उनका आभार मानते नहीं थक रहे हैं। वहीं कांग्रेस राय का कहना है कि, आदिवासियों को जुल्मो सितम से बचाना कांग्रेस की नीति है और मैंने अपनी पार्टी की नीति पर चलते हुए ईश्वर की मदद की है। उन्होंने कहा कि, आदिवासियों के साथ ऐसा अत्याचार कहीं भी नहीं होना चाहिए।

Tags:    

Similar News