पार्किंग में चाकूबाजी करने वाले गिरफ्तार: पुलिस ने जुलूस निकाल कराया उठक- बैठक, संचालक से मारपीट कर हो गए थे फरार

रायपुर के स्टेशन पार्किंग में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Updated On 2025-06-16 10:17:00 IST

आरोपियों का जुलूस निकाला गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन समेत 3 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने स्टेशन पार्किंग मैनेजर से विवाद के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर जुलूस निकालकर पार्किंग के सामने उठक- बैठक कराया। पुलिस ने पहले ही बदमाश को जिलाबदर किया था।

दरअसल, शनिवार को पार्किंग मैनेजर रवि आहूजा को चाकू मारकर करीब 10 से 15 हजार नगदी लूटकर तीनों आरोपी फरार हुए थे। सभी आरोपियों पर GRP थाने में लूट समेत अन्य धाराओं में FIR हुई है। पार्किंग संचालक रवि आहूजा की शिकायत पर जीआरपी ने मनीष गजभिये उर्फ़ दल्ली, पप्पू साहू और चाकूबाजी के मुख्य आरोपी शेख को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला
पार्किंग में गेट के सामने शेख हुसैन ने अपना ठेला टीकाकार रख दिया था। इसका विरोध करने पर शेख हुसैन और उसके साथियों ने रवि से जमकर मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वहीं शिकायत करने के बाद बदमाशों ने रवि को लात- घूंसों से पिटाई कर दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस की शह मिलने का आरोप
आरोप है कि, शेख हुसैन गंज थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की शह पर बेख़ौफ़ होकर आपराध करता है। शेख हुसैन अपने साथियों के साथ मिलकर इंटरस्टेट बस स्टैंड में ऑटो विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया था। उस दौरान भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जुलुस निकाला था। 

Tags:    

Similar News