5 हजार के लिए पिता की हत्या: मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो उतारा मौत के घाट

सूरजपुर में मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर नाराज बेटे ने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-07-31 13:43:00 IST

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटे ने अपने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। मोबाइल खरीदने के लिए अपने पिता से 5 हजार रुपये मांगे थे। जिसके बाद पैसे नहीं मिलने पर आरोपी बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला हरिहरपुर गांव के रिझनाबहार का है।

वहीं अंबिकापुर से हाथी के हमले का मामला सामने आया है। यहां पर हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को हाथी ने एक महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि, हाथी हमले से 2 दिन के भीतर 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। यह पूरा मामला लुंड्रा वनपरिक्षेत्र के असकला इलाके का है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लुंड्रा वनपरिक्षेत्र में दल से बिछड़कर घूम रहा अकेला हाथी उत्पात मचा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मैनपाट इलाके में भी हाथियों का दल ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचा रहा है। जिसके चलते इंसानों का जीना दूभर हो गया है।

Tags:    

Similar News