प्रतिमा का अनावरण: विधायक रामकुमार टोप्पो और एसपी हुए शामिल,आतंकी हमले में शहीद हुए थे बलराम तिग्गा

शिमला मैनपाट रोपाखार चौक में विधायक रामकुमार टोप्पो ने शहीद बलराम तिग्गा के प्रतिमा का अनावरण किया। श्री तिग्गा जम्मू- कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

Updated On 2025-05-31 19:16:00 IST

शहीद बलराम तिग्गा

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट रोपाखार चौक में शहीद बलराम तिग्गा के प्रतिमा का अनावरण किया गया। पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो और सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शहीद बलराम तिग्गा की प्रतिमा का अनावरण किया। बलराम तिग्गा जम्मू- कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

आपको बता दें कि, विकासखंड मैनपाट के तराई गांव कतकालो निवासी बलराम तिग्गा भारतीय सेना में कार्यरत थे। साल 2010 के दौरान सैनिक बलराम तिग्गा जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित जिला बारामुला में पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान बारामुला के पठान मार्किट एरिया में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमे ये अपने एक साथी समेत बुरी तरह घायल हो गए थे। हमले में गंभीर रूप से घायल सैनिक बलराम तिग्गा ने उपचार के दौरान अंतिम सांसे ली। आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक बलराम तिग्गा का पूरे सम्मान के साथ उनके गृहग्राम कतकालो में अंतिम संस्कार किया गया था। 


बीते वर्ष विधायक ने की थी घोषणा
बीते वर्ष देश के लिए शहीद होने वाले सीतापुर विधानसभा के सभी सैनिकों की स्मृति में पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्मारक बनाने की घोषणा की थी। विधायक द्वारा की गई घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट के रोपाखार में शहीद बलराम भगत की स्मृति में स्मारक बनकर तैयार हुआ। जहाँ आतंकी हमले में शहीद बलराम तिग्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो और सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया।

शहीद के नाम पर किया चौक का नामकरण
इस दौरान विधायक श्री टोप्पो ने कहा कि अब रोपाखार का यह चौक बलराम चौक के नाम से जाना जायेगा। इस अवसर पर शहीद बलराम तिग्गा के परिजन समेत भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News