दुर्घटना राेकने की अनूठी पहल: विधायक टोप्पो ने किया बैरिकेटिंग का शुभारंभ, बोले- इससे यातायात होगी सुगम

सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने सोमवार को क्षेत्र के विकास और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग कार्य का शुभारंभ किया।

Updated On 2025-05-19 14:37:00 IST

विधायक रामकुमार टोप्पो ने की बैरिकेटिंग 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने सोमवार को क्षेत्र के विकास और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर वेलकोटा पेट्रोल पंप के पास बैरिकेटिंग कार्य का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री टोप्पो ने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह पहल की जा रही है। यह कार्य क्षेत्रीय विकास के लिए हमारे ट्रिपल एस वी आर सूत्र (सुरक्षा, सतर्कता, सुविधा, विकास और रोजगार) के तहत किया जा रहा है। 


जनता को मिलेगी सुरक्षित यातायात की सुविधा
उन्होंने आगे कहा कि सीतापुर विधानसभा के सभी 23 सीमावर्ती इलाकों में इसी प्रकार की बैरिकेटिंग का कार्य किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। बल्कि पर्यटन, रोजगार, शिक्षा और विकास को भी बढ़ावा देना है। इस कदम से क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और जनता को सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी। यह पहल न केवल दुर्घटनाओं को कम कसीरेगी, बल्कि क्षेत्र की संरचनात्मक प्रगति को भी गति देगी।

Tags:    

Similar News