अनवर ढेबर का बेटा शोएब गिरफ्तार: जेल प्रहरी को धमकाकर जबरन घुसने पर एक्शन

रायपुर में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

Updated On 2025-08-13 11:49:00 IST

अनवर ढेबर का बेटा शोएब गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। पुलिस ने शोएब को बिना अनुमति के जेल दाखिल होने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया है। प्रहरी को धौंस दिखाकर जबरन घुसा था जेल के अंदर-शोएब ढेबर 4 अगस्त को केंद्रीय जेल रायपुर में बंद अपने पिता अनवर से मुलाकात करने बिना अनुमति के जेल में प्रवेश किया था। यह मामला सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था।

इस घटना के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से गंज थाना में सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शोएब ने जेल प्रहरी को धौंस दिखाकर जेल में प्रवेश किया था। वह अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने जबरन मुलाकात कक्ष में दाखिल हुआ था। इस तरह शोएब ने बिना अनुमति और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध किया है। पुलिस ने इस मामले में शोएब के विरुद्ध धारा 296, 329, 211 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल दाखिल किया।

Tags:    

Similar News