शाला प्रवेशोत्सव: नए सत्र के पहले दिन बच्चों का हुआ स्वागत, न्योता भोज का उठाया आनंद
बरमकेला ब्लॉक के खैरगढ़ी में माध्यमिक शाला में शाला प्रवोत्सव और न्योता भोज का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
शाला में उपस्थित बच्चें
देवराज दीपक - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के बरमकेला में माध्यमिक शाला खैरगढ़ी में शाला प्रवोत्सव एवं न्योता भोज कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा विद्यालय में प्रवेश ले रहे बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत कर की गई। जिससे बच्चों और उनके पालकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। डॉ. विद्या किशोर चौहान ने स्कूल प्रांगण में एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया, जिससे सभी प्रेरित हुए।
शिक्षा के महत्त्व में विशेष प्रकाश
विद्यालय में परिवार द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। शाला प्रांगण में उपस्थित पालकगण, शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चों में जनपद अध्यक्ष को अपने बीच पाकर विशेष उमंग और ऊर्जा का वातावरण दिखाई दिया। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. विद्या किशोर चौहान ने कहा कि, बच्चों की शिक्षा ही क्षेत्र का भविष्य तय करती है। हम सबको मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
शाला की मरम्मत करवाने का निवेदन
ग्राम पंचायत खैरगढ़ी के सरपंच बैद्यनाथ साहू ने शिक्षा स्तर को बढ़ाने जनपद अध्यक्ष विद्या किशोर चौहान के समक्ष गणित टीचर की कमी तथा शाला के सुरक्षा दृष्टि से आहात निर्माण और प्राथमिक शाला खैरगढ़ी के भवन जर्जर होने से रिपेयरिंग करवाने निवेदन किया। कार्यक्रम के अंत में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन, पालकगण एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ विद्या किशोर चौहान, ओमप्रकाश चौहान अध्यक्ष प्रतिनिधि, बैद्यनाथ साहू सरपंच, पूर्व सरपंच हितासिनी साहू, सम्राट साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति माध्यमिक शाला, प्रेमकुमार दीपक शाला विकास समिति अध्यक्ष, रामलाल राणा, शिव प्रसाद नायक, सागरलाल साहू, जगन्नाथ प्रधान, उजलमति भोय उप सरपंच, चंद्रशेखर भोय,दमयंती भोय पंच, पद्मिनी नायक पंच,नन्दलाल देहरी, सचिव महेन्द्र नाथ डनसेना, विनीता पटेल शिक्षक, रामदयाल पटेल शिक्षक,वृन्दावन नायक प्रधान पाठक, संतोष सिदार शिक्षक, लोपा मुद्रा शिक्षक एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।