बैज के काफिले के वाहन आपस में भिड़े: 6 कारें हुईं डैमेज, पैदल आगे बढ़े कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले में लगे वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। हादसे में 6 गाड़ियां डैमेज हो गई। इसके बाद कांग्रेस नेता अपनी गाड़ियों को छोड़ वहां से आगे निकल गए।
आपस में भिड़ी दीपक बैज के काफिले की गाड़ियां
देवराज दीपक- सारंगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सोमवार को सारंगढ़ से रायगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान सारंगढ़ जिले के कई नेता और विधायक उनके साथ थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का काफिला रायगढ़ के लिए निकला ही था इसी दौरान रास्ते पर उनके काफिले में लगे करीब 6 वाहन एक दूसरे से टकरा गए।
नेताओं ने बताया कि, काफिले में लगाई गईं पेट्रोलिंग वाहन की गलती से अचानक ब्रेक मारने से बड़ा हादसा होते बच गया। इत्तेफाक से पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठे थे नहीं तो बड़ा हादसा हो गया होता। वहीं पूर्व विधायक पदमा मनहर, जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज सहित आधा दर्जन से अधिक गाड़ी में ठोकर लगने से पूरी तरह गाड़ी डेमेज हो गई। कई गाड़ियों को वहीं छोड़ना पड़ा, टोचन से ही शोरूम तक ले जाना पड़ा।
अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़ आगे बढ़े कांग्रेस नेता
वहीं दौरा आगे होने के वजह से कांग्रेस नेता अपनी गाड़ियों को वहीं रास्ते पर ही छोड़ कर निकल गए। पूर्व संसदीय सचिव चन्द्र देव राय ने सारंगढ़ एस पी अंजनेय वार्ष्णेय को हादसे की और पेट्रोलिंग गाड़ी वाले की गलती की सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है