पुरानी रंजिश में एक अधेड़ की हत्या: बीच बचाव के लिए आई पत्नी और बेटे के साथ मारपीट, 9 आरोपी गिरफ्तार
बगरैल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीणों ने सर्वे दास महंत को निर्वस्त्र कर डंडे से पिटाई करके हत्या कर दी है।
पुरानी रंजिश में एक अधेड़ की हत्या
राजीव लोचन साहू-सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हत्या का मामला सामने आया है। बगरैल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीणों ने 40 वर्षीय सर्वे दास महंत को निर्वस्त्र कर डंडे से पिटाई करके हत्या कर दी है। बीच बचाव के लिए आए मृतक की पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की गई है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामले में मृतक की पत्नी ने डभरा पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है, मृतक की पत्नी का कहना है कि, घटना में महिलाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट दर्ज कराते समय महिलाओं के नाम को पुलिस द्वारा संरक्षण देते हुए नहीं दर्ज किया गया है। इस मामले में सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, दो पक्षों में पानी और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद और मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि , ग्रामीणों ने 112 को रोककर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी बुलाई। जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी से ही सर्वे दास महंत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां सर्वे दास महंत की मौत हो गई। इससे परले 2023 में सर्वे दास महंत का ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। फिलहाल मामले 9 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
मामले में 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 332(b), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2), 351(3) के तहत पीला दास महंत, रोहित दास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत समेत 9 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।