रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात: दुर्ग- रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन का होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार और रविवार को दुर्ग- रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

Updated On 2025-08-09 09:30:00 IST

फिर दौड़ेगी पटरी पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग- रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन चलेगी। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन शनिवार रविवार तक किया जायेगा। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। यह मेमू ट्रेन 8 सामान्य डिब्बे वाली ट्रेन है। इससे त्यौहार के दौरान सफ़र करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

वहीं बीते दिनों सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। शुभारंभ के खास मौके पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया था।

विशेष पहल से ट्रेनों का हुआ शुभारंभ
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की विशेष पहल से आज तीन नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ हुआ है और इसमें छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने नई रेल सेवा के लिए प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है। साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित है।

Tags:    

Similar News