राजनांदगांव गोली कांड: खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर किए गए सस्पेंड
राजनांदगांव गोली कांड मामले में राज्य सरकार ने खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को निलंबित कर दिया है। उन पर रेत माफियाओं को प्रश्रय देने के आरोप लगे थे।
महानदी भवन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड में बीते 11 जून की रात को रेत तस्करों ने वार्ड वासियों पर गोली चलाई थी। इस मामले में एक्शन जारी है, रविवार को राजनादगांव के खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है। रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन के मामले में कार्यवाही नहीं करने पर राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की है। उन पर रेत माफियाओं को प्रश्रय देने के आरोप लगे थे।
टीआई को भी एसपी ने किया सस्पेंड
उल्लेखनीय है कि, इस मामले में जेसीबी और हाईवे के मालिक को गिरफ्तार किया था। वही सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में जेसीबी मालिक के साथ बातचीत में सोमानी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन पर जांच बिठाई गई है।
बदमाशों ने ग्रामीणों पर की थी फायरिंग
मोहड़ में शिवनाथ नदी से अवैध रेत तस्करी के बीच लोगों पर गोली चलाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस के हाथ अब भी गोली चलाने वाले से दूर है। पुलिस अब तक गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस अवैध रेत उत्खनन में अपनी जेसीबी और हाईवे वाहन लगाने वाले जिले के सोमनी निवासी अभिनव तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना का वीडियो आया सामने
cवहीं अवैध रेत को लेकर गोलीकांड मामले में ग्रामीणों पर फायरिंग करने वालों का वीडियो सामने आया है। जिसमें अब तक गोलीकांड मामले में 3 लोगों की हो गिरफ्तारी चुकी है। इस वीडियो में दिख रहे लोग रेत के अवैध उत्खनन के लिए ग्राम मोहड़ पहुंचे थे और ग्रामीणों के विरोध करने पर फायरिंग की थी।