हरिभूमि-आईएनएच और लायंस क्लब का आयोजन: देशभक्ति के सुर-ताल में स्कूली बच्चों के शानदार प्रदर्शन ने बटोरीं तालियां

हरिभूमि -आईएनएच एवं लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा आयोजित सुर और ताल कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी।

Updated On 2025-08-14 16:54:00 IST

राजनांदगांव। आजादी के 79 साल पर पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में हरिभूमि आईएनएच एवं लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा आयोजित सुर और ताल कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश की आजादी से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार दृश्यांकन कर नृत्य की प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संतोष पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर की।

हरिभूमि - आईएनएच एवं लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के इस गौरवमय आयोजन में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आजादी के संघर्ष से लेकर पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर का दृश्यांकन देशभक्ति गीत के माध्यम से जीवंत रूप में की गई। जिससे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम तालियों एवं देशभक्ति नारों से गूंज उठा।


समिति सदस्यों की उपस्थिति
इधर आयोजन समिति की ओर से हरिभूमि के ब्यूरो चीफ सचिन अग्रहरि, लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, संयोजक संजय सिंगी, बृजकिशोर सुरजन, सुशील पसारी, सुरेश शर्मा, दीपक जैन, राजकुमार शर्मा, शारदा तिवारी, मयंक शर्मा, संतोष लोहिया, नरेन्द्र साहू, मुकेश शर्मा, संजय तेजवानी, तरनदीप अरोरा, नेहा गुप्ता, प्रकाश सांखला, शुभम टीना खण्डेलवाल, विजय कोटिडया, चादिका प्रसाद सिन्हा, अनिता जैन, हरिभूमि से धन्य कुमार जैन, नितिन सिंह राजपूत, संतोष दुबे सौरम अग्रहरि, परमेश्वर ठाकरे, सत्यम शर्मा, हफीज खान, विकल्प श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

14 स्कूलों ने लिया भाग
कार्यक्रम में जिले के नीरज विद्या मंदिर डोंगरगांव, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, नीरज पेरेंट्स प्राइड, युगान्तर पब्लिक स्कूल, एनबीआईएस बोरी, अजीज पब्लिक स्कूल, रायल किडस कान्वेंट गायत्री विद्या पाठ, नीरज पब्लिक स्कूल, संस्कार सिटी, गुजराती स्कूल, गायत्री विद्या मंदिर हिन्दी मोडियम, डा जेपी सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति दी। देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर अधिकांश स्कूली बच्चों ने गीत संगीत के माध्यम से जीवंत दृश्यकन किया, जिससे पूरा हाल देश भक्ति के नारों से गूंज उठा। विशेष कर आस्था और अभिलाषा के बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Tags:    

Similar News