बाप-बेटा बेच रहे थे गांजा, अफीम और नशीली टेबलेट्स: पुलिस ने मारा छापा तो बुजुर्ग पकड़ा गया, युवक भाग निकला

रायपुर में गांजा अफीम और नशीली टैबलेट की तस्करी बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का पुत्र फरार है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-02 15:50:00 IST
आरोपी गिरफ्तार 

रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजा-अफीम और नशीली टैबलेट की तस्करी बिक्री करने वाले आरोपी रमेश पेशवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से अफीम गांजा और नशीली टैबलेट बरामद कर लिया गया। इस मामले में आरोपी का पुत्र फरार बताया जा रहा है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने छोटा हाथी वाहन में एक युवक मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। इस दौरान पुलिस ने एक टीम बनाकर मुखबिरों से सूचना के आधार पर वाहन में एक युवक सहित केबीन टूल बाक्स के अंदर अलग-अलग पैकेटों में गांजा बरामद कर लिया है।

घर के बरामदे में छुपाया गांजा, टेबलेट व अफीम
आरोपी रमेश पेशवानी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसका पुत्र गांजा, टेबलेट व अफीम विक्रय करने हेतु लाता है। इसे दोनों मिलकर विक्रय करते है। इसके साथ ही आरोपी रमेश पेशवानी ने बताया गया कि, उसके पुत्र ने गांजा, टेबलेट व अफीम को अपने घर के बरामदा में मौजूद लकडी के ऊपर ड्रावर में छिपाकर रखा है। इसके बाद आरोपी के घर जाकर उस स्थान की तलाशी ली तो, गांजा, टेबलेट व अफीम रखा होना पाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से बरामद किये गए
आरोपी के कब्जे से 1.172 किलोग्राम गांजा, 100 नग प्रतिबंधित नाईट्रोजेपम टेबलेट, 0.286 ग्राम अफीम तथा प्रकरण से संबंधित छोटा हाथी वाहन 1 नग मोबाईल फोन, जुमला कीमती लगभग 7,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। प्रकरण में आरोपी का पुत्र फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News