राजधानी में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थार, 2 की हालत गंभीर

रायपुर जिले में आईपी रोड पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकरा गई। जहां दो युवकों की हालत गंभीर है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-20 13:03:00 IST

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई थार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस सड़क हादसे के बाद तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थार
बताया जा रहा है कि, यह हादसा लगभग रात 11 बजे के आसपास होटल नीलम के समीप हुआ था। महिंद्रा थार कार में 5 लोग सवार होकर तेज रफ्तार में राम मंदिर चौक से फूंडहर की ओर जा रहे थे। तभी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी टकराते ही पास के पेड़ में जा घुसी। जिससे महिंद्रा थार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दो युवकों की हालत गंभीर
गौरतलब है कि, इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों युवक गाड़ी के सामने सीट पर सवार थे। वहीं तेन युवकों को हल्की चोटें आई हैं। रायपुर पासिंग की है। फिलहाल, इस हादसे में घायल युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

सब्जी लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा
वहीं महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां शहर के बीचों-बीच सब्जी मंडी के पास बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक दिव्यांग बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 62 वर्षीय मारुति राव निवासी वार्ड नंबर 7 पुरानी मंडी के रूप में हुई है। मृतक मारुति राव रोज की तरह सुबह बिन्नी बाई सुपर मार्केट सब्जी बाजार से सब्जी लेकर अपने तीन पहिया वाहन से घर लौट रहे थे।

CCTV फुटेज भी आया सामने
इस दौरान तमिलनाडु पासिंग ट्रक (TN 56 K 5799) तुमगांव ओवरब्रिज की ओर मुड़ रहा था। वहीं अचानक मोड़ पर तीन पहिया वाहन ट्रक की चपेट में आ गया और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है।

Tags:    

Similar News