तिरंगा यात्रा का समापन: CM साय बोले- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमारी सेना ने उनके अड्डे उजाड़ दिए

रायपुर में ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। सीएम साय ने कहा कि, आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा।

Updated On 2025-05-14 20:39:00 IST

मंच पर बैठे हुए सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर। भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के सम्मान में 14 मई को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। जयस्तंभ चौक में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।

सीएम साय ने कहा कि, आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। लेकिन हमारी सेना ने आतंकियों के अड्डों को ही उजाड़ दिया। इस समय तरह- तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, इससे हमको सचेत रहना है। हमारा देश नया भारत है, कहीं सर झुकाने की स्थिति नहीं है। भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा।

छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के साथ- सांसद अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पहलगाम हमले में बुजदिल आतंकियों ने रायपुर के मिरानिया परिवार में अंधेरा कर दिया। हम पीएम से आग्रह करते हैं कि, पाकिस्तान फिर ऐसी हिमाकत करेगा, तो पाकिस्तान का नाम धरती से समाप्त कर देना चाहिए। छत्तीसगढ़ आपके साथ है।

ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश की तीनों सेनाओं को बधाई- किरण सिंह देव
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश की तीनों सेनाओं को बधाई। देश के पीएम और गृहमंत्री को बधाई। देश ने इसके पहले कितनी आतंकियों घटनाओं को सहा है। लेकिन अब नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। पीएम ने सेना को फ्री हैंड कर दिया। सेना ने आतंकियों के 9 अड्डों को समाप्त कर दिया। जो देश की तरफ मैली नजरों से देखेगा। उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारी सैन्य क्षमता अद्भुत है। 

Tags:    

Similar News