राजभवन पहुंचे विधायक अमर अग्रवाल: अटकलों के बीच घंटेभर बाद निकलकर बोले- पहले से तय थी मुलाकात

बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल राजभवन पहुंचे। जहां वो एक घंटे से ज्यादा वक्त तक राजभवन में रहे। हालांकि, उनका कहना है कि यह मुलाकात पहले से तय थी।

Updated On 2025-08-18 19:27:00 IST

राजभवन जाते हुए विधायक अमर अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। लेकिन सोमवार बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल राजभवन पहुंचे। जहां वो एक घंटे से ज्यादा वक्त तक राजभवन में रहे। राज्यपाल रामेन डेका से अमर अग्रवाल की मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अमर अग्रवाल का कहना है कि यह मुलाकात 10 दिन पहले ही तय हो गई थी।

21 अगस्त को विदेश दौरे पर जा रहे हैं सीएम साय
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री श्री साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। ऐसे में पांच दिन के भीतर शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में भी 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल रखने का फैसला कर लिया है। इसके मुताबिक, कैबिनेट विस्तार के दौरान तीन नए मंत्रियों का शपथ लेना तय है। इस कैबिनेट विस्तार में सामाजिक, क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर मंत्री बनाने का निर्णय लिया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एक मंत्री सामान्य वर्ग से, एक मंत्री अनुसूचित जनजाति वर्ग और एक मंत्री पिछड़ा वर्ग से शामिल हो सकता है। इसी तरह बिलासपुर संभाग से एक मंत्री, एक सरगुजा संभाग से और एक दुर्ग संभाग से मंत्री बनना तय माना जा रहा है।


वर्तमान कैबिनेट में बदलाव के संकेत नहीं
सूत्रों के मुतबिक केवल मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, वर्तमान कैबिनेट में कोई फेरबदल की संभवना नहीं है। ऐसे में किसी भी मंत्री को हटाया नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ महीनों से सियासी गलियारे में लक्ष्मी रजवाड़े हों, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को बदले जाने की चर्चाएं थीं।


Tags:    

Similar News