अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' का किया गया आयोजन

रायपुर में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग महोत्सव का आयोजन किया गया।

Updated On 2025-06-21 21:18:00 IST

योग करते हुए लोग 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर, योग प्राणायाम के अभ्यास के साथ ही हवन यज्ञ भी संपन्न हुआ।

योग शिक्षिका कु. श्रेया अग्रवाल के द्वारा शनिवार, 21 जून 2025 प्रातः 7:30 से स्थान अग्रसेन धाम में संयोजक राकेश भारत स्वाभिमान जिला अध्यक्ष, श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ राज्य प्रभारी राम शर्मा, महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, भारत स्वाभिमान जिला कोषाध्यक्ष क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राममणि, पतंजलि योग समिति जिलाअध्यक्ष निकेश जी सह राज्य प्रभारी किसान पायल चंद्राकर और गणमान्य नागरिकों के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर, योग प्राणायाम के अभ्यास के साथ ही हवन यज्ञ भी संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पतंजलि परिवार को ढ़ेर सारी बधाईयां दी।

Tags:    

Similar News