छत्तीसगढ़ के मस्जिदों और दरगाहों में फहराया तिरंगा: वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कार्यालय समेत कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया।उन्होंने रायपुर कई मस्जिदों और दरगाहों में तिरंगा फहराया।
मुस्लिम हाल में फहराया गया तिरंगा
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया, देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज ने वक्फ संस्थानों के अलावा हजरत फातेहशाह मजार व मस्जिद टिकरापारा, दरगाह हजरत सैयद शेर अली आगा बंजारी वाले बाबा, दरगाह अस्पताल वाले बाबा, मस्जिद बोहरा समाज में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सम्बंधित वक्फ संस्थानों के मुतवल्ली, कमेटी के पदाधिकारी व आम जनमानस उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने अमन और भाईचारा बढ़ाने का दिया संदेश
डाॅ. सलीम राज द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आपसी एकता, अमन, भाईचारा के साथ यह पर्व मनाने देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिलों में स्थित वक्फ संस्थानों द्वारा भी सम्बंधित संस्था के मुतवल्ली व कमेटी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये वरिष्ठ रहे उपस्थित
इस अवसर पर छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय सदस्यगण मोहम्मद फिरोज खान, फैसल रिजवी (वरिष्ठ अधिवक्ता), रियाज हुसैन के साथ छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन कुमार व बोर्ड कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।