रायपुर में 'हरिद्वार आपके द्वार': चार दिवसीय आवासीय योग, यज्ञ और साधना कार्यशाला
रायपुर जिले में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास ने स्वामी परमार्थ देव के मार्गदर्शन में चार दिवसीय आवासीय योग, यज्ञ और ध्यान कार्यशाला का आयोजन।
योग करते हुए
रायपुर। भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 'हरिद्वार आपके द्वार' अभियान के तहत एक भव्य चार दिवसीय आवासीय योग, यज्ञ, ध्यान एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक रायपुर जिले के अग्रसेन धाम, जौरा में सम्पन्न होगा।
इस विशेष कार्यक्रम का मार्गदर्शन करेंगे स्वामी परमार्थ देव महाराज, जो परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के परमप्रिय शिष्य एवं मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, भारत स्वाभिमान तथा पतंजलि योग समिति है। इस आयोजन का उदेदश्य योग, यक्ष, साधना एवं प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण, आत्मविकास तथा आध्यात्मिक उत्थान को सशक्त करना है।
इन चीज़ों का होगा संचालन
प्रतिभागियों को स्वामी जी के सान्निध्य में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विशेष ध्यान दिया जाएगा। यक्ष शाला, प्रशिक्षण, ध्यान-साधना, राष्ट्र निर्माण विषयक संवाद एवं सात्विक जीवन शैली पर आधारित दिनचर्या सत्रों का संचालन करेंगे।
कार्यक्रम का प्रशिक्षण रहेगा निशुल्क
कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे योग सत्र के साथ शुरुआत होगी। जिसके पश्चात ध्यान, साधना, यज्ञ, संवाद सत्र एवं सात्विक दिनचर्या आधारित क्रियाएं आयोजित की जाएंगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय एवं निशुल्क रहेगा, जिसमें सात्विक आहार की भी समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के आयोजन में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग परिवार छत्तीसगढ़ एवं अग्रवाल सभा रायपुर (छ.ग.) की महत्वपूर्ण भूमिका है।