पदोन्नत DSP को मिली पोस्टिंग: 21 अफसर एक महीने के लिए भेजे गए नक्सल जिलों में
थानेदार के पद से डीएसपी प्रमोट हुए 21 अफसरों को नक्सल बेल्ट के जिलों में पोस्टिंग दी गई है।
By : चंद्रकांत शुक्ला
Updated On 2025-06-11 19:16:00 IST
पुलिस मुख्यालय रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निरीक्षक से डीएसपी प्रमोट हुए सभी अधिकारियों को पहली तैनाती एक महीने के लिए नक्सली क्षेत्र में दी गई है। बुधवार को जारी सूची के मुताबिक, 21 डीएसपी को भेजा गया सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में।
देखिए सूची... किस अफसर को कहां भेजा गया...
.