बस्तर दौरे पर सीएम साय: 'बदलता बस्तर' हेशटैग के साथ सोशल मिडिया पर दिन भर बना रहा टॉप ट्रेंड
सीएम विष्णु देव साय बस्तर दौरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ’एक्स’ पर #BadaltaBastar के साथ दिन भर टॉप पर ट्रेंड करता रहा। दिन भर टॉप 6 हजार से अधिक पोस्ट के साथ टॉप पर बना रहा।
जवानों के साथ विक्ट्री साइन दिखाते सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को बस्तर दौरे पर थे। जहां वे समाधान शिविर शामिल हुए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। ऐसे में उनका यह दौरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ’एक्स’ पर बदलता बस्तर हेजटैग के साथ सोशल मिडिया पर दिन भर टॉप ट्रेंड किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बस्तर दौरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ’एक्स’ पर #BadaltaBastar के साथ दिन भर टॉप पर ट्रेंड करता रहा। मुख्यमंत्री श्री साय आज सवेरे दंतेवाड़ा जिले के मुलेर पंहुचने के साथ ही सोशल मीडिया एक्स में ट्रेंड करना शुरू हो गया और लगातार दिन भर टॉप 6 हजार से अधिक पोस्ट के साथ टॉप पर बना रहा।
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में जवानों से सीएम साय ने की मुलाकात
उल्लेेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर जवानों के सबसे लम्बे सफल आपरेशन के बाद जवानों के बीच भी पहुंचे थे।