मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार: छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण कई जिलों अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-30 09:19:00 IST

छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण कई जिलों की सड़क, चौक चौराहे पानी-पानी नजर आई। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

कुछ दिन पहले देश के कई हिस्सों में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई थी, जिससे कई जगह बारिश थम गई थी और गर्मी फिर से लोगों को सताने लगी थी। लेकिन अब एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

पूर्वी और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल
इस दौरान मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। 30 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में, 30 जुलाई को झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में; 30 जुलाई को बिहार में; 30 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में; 2-4 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News