युक्तियुक्तकरण पर आंदोलन करेगी कांग्रेस: बैज बोले- 9, 10, 11 जून को सभी ब्लॉकों में करेंगे BEO दफ्तर का घेराव

युक्तियुक्तकरण को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि 5, 6, 7 जून को सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगी। 9, 10, 11 जून को ब्लॉकों में BEO दफ्तर का घेराव होगा।

Updated On 2025-06-03 14:27:00 IST

पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है। मंगलवार को PCC चीफ दीपक बैज ने आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि, 5, 6, 7 जून को सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगी। 9, 10, 11 जून को ब्लॉकों में BEO दफ्तर का घेराव होगा। अगले चरण में DEO दफ्तर का यात्रा कर घेराव करेंगे। सभी जिलों में 3 से 5 किमी की यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे सभी वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल होंगे।

युक्तियुक्तकरण को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, 10463 स्कूल बंद करने के निर्णय से प्रदेश में हाहाकार मचा है। इससे शिक्षकों और स्कूल स्टॉफ का प्रमोशन भी प्रभावित होगा। इससे पूरे प्रदेश में लोगों का गुस्सा फूट रहा है। हम शिक्षा न्याय के तहत प्रदेश में बंद स्कूलों को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। पहले भी बीजेपी सरकार थी तब प्रदेश में स्कूल बंद किए गए। अब भी प्रदेश में स्कूल बंद करने की तैयारी कर सरकार रही है।

बघेल बोले- युक्तियुक्तकरण की जरूरत शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए रही पड़
वहीं युक्तियुक्तकरण को लेकर पूर्व सीएम श्री बघेल ने था कहा कि, युक्तियुक्तकरण की जरूरत शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए पड़ रही है। BJP ने 57 हजार की भर्ती की बात की थी पर भर्ती नहीं निकाली। हमने अपनी सरकार में 29 हजार शिक्षकों की भर्तियां की थी।

Tags:    

Similar News