कोल माइंस में लगी भीषण आग: गर्मी और कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ हादसा, देर रात पाया गया काबू

रायगढ़ जिले में गर्मी और कैमिकल रिएक्शन के कारण कोल स्टॉक में आग लग गई। एनटीपीसी की फायर ब्रिगेड ने देर रात आग पर काबू पाया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-09 09:57:00 IST

कोल माइंस में अचानक लगी आग

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घरघोड़ा क्षेत्र स्थित एनटीपीसी की तिलाईपाली कोल माइंस में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोल स्टॉक में अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, आग लगने का कारण भीषण गर्मी और डंप कोयले में हुए कैमिकल रिएक्शन को माना जा रहा है।




घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्लांट की फायर ब्रिगेड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कोयले के ढेर से अब भी धुआं उठता नजर आ रहा है, जिससे सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि, तिलाईपाली माइंस से वीपीआर माइनिंग कंपनी द्वारा कोल उत्खनन किया जा रहा है। कोयला लंबे समय से एक ही स्थान पर डंप था, जिसके कारण रासायनिक प्रक्रिया से अंदर ही अंदर गर्मी बढ़ी और यह हादसा हुआ।

असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, चाय दुकान में फिर लगाई गई आग
वहीं 7 जुलाई, सोमवार को बलौदाबाजार जिले से एक अग्निकांड की घटना सामने आई थी। यह मामला शहर भाटापारा थाना क्षेत्र का है, जहां थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय दुकान को 6 जुलाई की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था।

गौरतलब है कि, लगभग दो माह पूर्व भी इसी चाय दुकान को आग लगाने की घटना हुई थी, लेकिन उस मामले में आज तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। अब दोबारा दुकान जलाए जाने से व्यापारियों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्त व्यवस्था और कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

व्यापारियों में डर का माहौल
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत है और आमजनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है। पुलिस की निष्क्रियता पर स्थानीय लोगों में रोष है और वे मामले में त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाली इन घटनाओं पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Tags:    

Similar News