तस्करों पर कसा शिकंजा: पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो लोगों को पकड़ा, 10 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त
नगरी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो लोगों को पकड़ा। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से कई पौवा शराब जब्त किया गया।
अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले दो लोगों को पकड़ा। इस दौरान आरोपियों के पास से कई बॉटल शराब बरामद किया गया। एसपी के निर्देशन में क्षेत्र में हो अवैध शराब की कारोबार को रोकने पुलिस अलर्ट हो गई है। जिसके कारण लगातार अवैध शराब परिवहन करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली कि, शराब भट्ठी मोड़ के पास सिहावा के पास रास्ते में दो लोग बोलेरो में शराब परिवहन कर रहे हैं। जिसके बाद सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ किया। इस दौरान आरोपियों की पहचान रिंकू मरकाम और आशाराम मरकाम के रूप में हुई है। दोनों साकिन आमाडीह थाना बिश्रामपुरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
10 बॉटल शराब जब्त
आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 बॉटल फ्रंट लाईन अंग्रेजी शराब, 10 बॉटल फ्रंट लाईन अंग्रेजी शराब, कुल 7 लीटर 500 एमएल, 7 हजार रूपये, जुमला कीमत 5 लाख 7 हजार रुपये जब्त किया।