ननो की गिरफ़्तारी पर NIA कोर्ट में सुनवाई: बहस के बाद फैसला सुरक्षित, कुछ देर में तय होगा जेल या बेल

बिलासपुर स्थित NIA के विशेष कोर्ट में ननो को गिरफ़्तारी को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा है। कुछ देर बाद मामले में फैसला सामने आ सकता है।

Updated On 2025-08-01 16:43:00 IST

ननो की गिरफ़्तारी पर NIA की विशेष कोर्ट में पूरी हुई सुनवाई

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए दो नन की गिरफ़्तारी देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच अब यह मामला NIA के विशेष कोर्ट बिलासपुर पहुंच गया है। कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) और ननो की तरफ से बहस पूरी हो गई है। इस दौरान NIA के वकील ने ननो की बेल का विरोध किया। वहीं बहस के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा है। कुछ देर बाद मामले का फैसला आ सकता है।

दरअसल, यह पूरा मामला धर्मांतरण और मानव तस्करी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। बीते दिनों दो नन दुर्ग स्टेशन से गिरफ्तार हुई थी, जिसके बाद से ही देशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दोनों ननो के ऊपर दो आदिवासी लड़कियों को धर्मांतरित कर आगरा ले जाने के प्रयास का आरोप है। गिरफ्तार ननो की दुर्ग के जिला कोर्ट से याचिका हो खारिज चुकी है।

ननो ने विशेष अदालत में लगाई जमानत याचिका
दोनों ननो ने NIA के विशेष अदालत में जमानत याचिका लगाई है। NIA कोर्ट ने मामले से संबंधित केस डायरी को तलब किया है। आज या शनिवार को मामले में फैसला आ सकता है।

Tags:    

Similar News