वैवाहिक निमंत्रण : विशेष अतिथि के तौर पर छपा मंत्री का नाम, देखिए स्पेशल कार्ड

वैवाहिक निमंत्रण में विशेष अतिथि के तौर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम छपने से यह कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Updated On 2024-02-15 16:51:00 IST
Minister Shyam Bihari Jaiswal

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। आपने अब तक वैवाहिक निमंत्रण कार्ड में वर-वधु का नाम पढ़ा होगा, लेकिन मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में एक वैवाहिक निमंत्रण का कार्ड इसलिए चर्चा में है कि, इस कार्ड में वर-वधु और परिवार के सदस्य के अलावा विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम भी छपा है। श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और सरकार में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री हैं।

यह कार्ड मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद के पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रतिमा पटवा की बेटी की शादी का है। कार्ड में वर-वधु के नाम के नीचे विशेष अतिथि के तौर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम है। मतलब मंत्री जी के विशेष आतिथ्य में वर -वधु दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। 18 फरवरी को यह शादी है। 

विवाह निमंत्रण पत्र

Similar News