नगरीय प्रशासन विभाग में तबादले : 147 अभियंता भेजे गए इधर से उधर
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने 147 इंजीनियर्स का ट्रांसफर कर दिया है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-09-09 16:51:00 IST
रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 147 अभियंताओं की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा मंत्रालय से इस संबंध में तीन अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों में अधीक्षण अभियंताओं से लेकर कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और उप अभियंता शामिल हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी स्थानांतरित अभियंताओं को सात दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर विभाग को सूचित करने को कहा है।