CG की संक्षिप्त खबरें [29 April] : सीएम साय का राजस्थान दौरा, रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा
सीएम विष्णुदेव साय आज राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राजस्थान के सीएम के साथ मुलाकात कर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
राजस्थान दौरे पर सीएम साय : सीएम विष्णुदेव साय आज राजस्थान का दौरा करेंगे। इसके पहले वे राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित बोर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम साय 12.10 पर रायपुर एयरपोर्ट से जयपुर रवाना होंगे। जयपुर में बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। सीएम साय जयपुर सीएम हाउस में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। साथ ही एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा : वन नेशन वन इलेक्शन पर रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज होगी। सामान्य सभा में प्रस्ताव को पारित कर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
साय कैबिनेट की बैठक : मंत्रालय महानदी भवन में 30 अप्रैल को साय कैबिनेट की बैठक होगी। एक मई को मजदूर दिवस को लेकर बैठक हो सकती है। इस दौरान मजदूरों को लेकर कई घोषणा हो सकती है। सीएम साय 5 मई से सुशासन तिहार को लेकर प्रदेशभर का दौरा करेंगे।