CG की बड़ी खबरें: जगदलपुर और रायपुर में रोड शो करेंगे सीएम साय, कांग्रेस ने 24 बागियों को 6 साल के लिए निकाला
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
शनिवार की बड़ी खबरें
जगदलपुर और रायपुर में रोड शो करेंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। 12.35 पर जगदलपुर पहुंचकर रोड शो करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। शाम 4 बजे रायपुर में रोड शो करेंगे। भनपुरी से जयस्तंभ चौक तक जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।
कांग्रेस ने 24 बागियों को 6 साल के लिए निकाला
रायपुर में भी कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की। दो दर्जन बागियों को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। जसबीर ढिल्लन, बंटी होरा, आकाश तिवारी, सतीश जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विमल गुप्ता, अनिता फूटान पर भी निष्कासन की गाज गिरी। सभी पूर्व पार्षद इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
रायपुर में कांग्रेस करेगी धुआंधार प्रचार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस धुआंधार प्रचार करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे। कबीर चौक से राम जानकी मंदिर तकं रोड शो करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दूबे और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।