CG की बड़ी खबर : एसपी ने शहरभर के गुंडों की निकाली हेकड़ी, एक और मामला CBI के हवाले, पुलिस भर्ती में गड़बड़ी

एसपी लाल उमेद सिंह ने सभी पुलिस थानों के गुंडे- बदमाशों को क्राइम ब्रांच आफिस में बुलाया और ऑफिस के बाहर मुर्गा बनने की सजा दी। साय सरकार ने शराब घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Updated On 2024-12-21 17:26:00 IST
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें 

एसपी ने शहरभर के गुंडों की निकाली हेकड़ी 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  के नए एसपी लाल उमेद सिंह प्रभार लेते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने सभी पुलिस थानों के गुंडे- बदमाशों को क्राइम ब्रांच आफिस में बुलाया और ऑफिस के बाहर मुर्गा बनने की सजा दी। इनमें चाकूबाज, लुटेरे, चोर और कई आदतन अपराधी भी शामिल थे। जिन्हें खड़ाकर उनकी जमकर खबर ली गई। पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ का एक और मामला CBI के हवाले 

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शराब घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इसको लेकर शनिवार को बाकायदा राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। शराब घोटाले में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफरातफरी का मामला है। इसकी जांच के लिए राज्‍य सरकार ने सीबीआई को सहमति जारी कर दी है। बता दें कि, महादेव सट्‌टा ऐप, बिरनपुर हिंसा और छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले की जांच भी सीबीआई कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के बाद आरक्षक ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव  जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग द्वारा लालबाग थाने में FIR भी दर्ज करवाई गई गई। लेकिन शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर का शव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सीबीआई जांच की जांच मांग की है। पढ़िए पूरी खबर...

Similar News