तर्री पंचायत चुनाव नतीजे : लता सिन्हा बनी सरपंच, बधाई देने वालों का लगा तांता

राजिम के तर्री पंचायत चुनाव का पहला परिणाम घोषित हो गया है। यहां की लता सिन्हा चुनाव जीतकर तर्री की नवनिर्वाचित सरपंच बन गई है।  

Updated On 2025-02-18 10:01:00 IST
तर्री की निर्वाचित सरपंच लता सिन्हा

श्याम किशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में सोमवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ। क्षेत्र में पंचायत चुनाव का पहला परिणाम देर रात को आया है। नवापारा शहर से लगे ग्राम पंचायत तर्री में लता - लखनलाल सिन्हा भारी बहुमत से चुनाव जीत गई है। उनके जीतने की खबर पर समूचे ग्रामवासी बधाई देने उनके निवास पहुंच गए है। 

जीत के बाद सरपंच लता सिन्हा तर्री के ग्रामीणों के साथ

नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा स्वागत सम्मान गुलाल और फूलों की माला से की जा रही है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मालूम हो कि लता सिन्हा पूर्व में भी यहां की सरपंच रह चुकी हैं। उनकी बेहतर कार्यकाल की याद आज भी तर्री के ग्रामीण करते है। नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि, तर्री का ऐसा विकास होगा कि सारे लोग देखते रह जाएंगे।

Similar News