पुल पार करते समय बहने लगा बाइक सवार : मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान, देखिए Exclusive video 

धरसेड़ी गांव में पुल के ऊपर बह रहे पानी में बाइक पार करते समय युवक बहने लगा। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई।

Updated On 2024-08-08 10:01:00 IST
पानी भरा पुल पार करते समय बहने लगा बाइक सवार

नौशाद अहमद-सूरजपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं सूरजपुर के धरसेड़ी गांव में पुल के ऊपर बह रहे पानी में बाइक पार करते समय युवक बहने लगा। वह अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखे नाबालिग 

वहीं बुधवार की शाम मनेंद्रगढ़ के चौघडा गांव में एक निजी स्कूल संचालित है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद कई नाबालिग बच्चे मोटरसाइकल और स्कूटी से पुल के ऊपर बह रहे पानी से होते हुए निकलने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं मानी। उल्टे बच्चों ने उफनती हुई नदी पर से अपनी गाड़ियां निकाल ली और आगे बढ़ गए। 

Similar News