समाजसेवी, व्यवसायी लालचंद अग्रवाल का निधन : आज निकलेगी अंतिम यात्रा 

सुप्रसिद्ध समाजसेवी, व्यवसायी लालचंद अग्रवाल का निधन हो गया। वे बिमारी से ग्रसित थे। आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।  

Updated On 2024-11-06 10:26:00 IST
स्व. लालचंद अग्रवाल

रायपुर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी, व्यवसायी लालचंद अग्रवाल (88) का मंगलवार रात को निधन हो गया। वे काफी समय से बिमार थे। उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली। 

स्वर्गीय लालचंद अग्रवाल व्यवसायी होने के साथ ही समाजसेवी भी थे। उन्होंने युगबोध प्रकाशन, नवबोध प्रकाशन, प्रबोध एंड कंपनी की शुरुआत की। उनकी अंतिम यात्रा 6 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे डी डी नगर स्थित निवास से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकलेगी।

Similar News