आटो सवार बदमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण, कृपाण धारी सिख युवक ने बचाई जान

दो बदमाश भिड़े टिकरापारा थाना क्षेत्र में घर जा रहे कारोबारी को लूटने पांच बदमाशों ने बंधक बनाया

Updated On 2024-01-06 12:20:00 IST

रायपुर।  टिकरापारा थाने में एक कारोबारी ने पांच अज्ञात बदामाशों के खिलाफ बंधक बनाकर लूट की नीयत से उसके सिर पर पेचकस से हमला कर घायल करने की शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाशों ने गुरुवार को डुमरतराई से घर जा रहे कारोबारी को बंधक बनाकर लूट की कोशिश की थी। रास्ते से गुजर रहे एक सिख युवक की मौके पर पहुंचने पर बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। सिख युवक ने अपनी कृपाण की मदद से कारोबारी की जान बचाने के साथ उसे लुटने से बचाया।


पुलिस के मुताबिक कारोबारी कपिल बलेचा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बंधक बनाकर लूटने की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराई है। कपिल ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह रात के समय दुकान बंद करने के बाद कमल विहार स्थित अपने घर जा रहा था। देवपुरी कमल विहार गेट के पास ऑटो सवार अज्ञात बदमाश उसे जबरन अपने ऑटो में बैठाकर अपने साथ ले गए और हाथ में रखा रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। बैग नहीं छीन पाने पर बदमाशों ने उसके सिर पर पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया।

'हिम्मत' की हिम्मत देख घबराकर भागे बदमाश

 

Full View

बदमाश अपनी ऑटो में कारोबारी को बंधक बनाकर जब ले जा रहे थे, तब कारोबारी मदद के लिए शोर मचाने लगा। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे हिम्मत सिंह नाम के युवक ने ऑटो का पीछा किया और ऑटो को ओवरटेक किया। बदमाशों ने हिम्मत सिंह को भी डराने की कोशिश की। इतने में हिम्मत ने अपनी कमर में बंधा कृपाण निकालकर बदमाशों को दौड़ाया। कृपाण देख मौके से तीन बदमाश कारोबरी को छोड़ भाग गए। दो बदमाश कारोबारी को अपने गिरफ्त में रखे थे। अपने साथियों के भागते देख शेष दो बदमाश भी हिम्मत हार गए और वो भी मौके से भाग गए। पुलिस बदमाशों की पतासाजी करने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने की बात कह रही है।

Tags:    

Similar News

युक्तियुक्तरण के बाद नहीं दी ज्वाइनिंग: आदेशों की अनदेखी , 34 शिक्षक सस्पेंड

आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले- सोमनाथ मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने योगेश ठाकुर: भाजपाइयों संग दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद