राशनकार्ड का नवीनीकरण : 30 जून तक कराना अनिवार्य, खाद्य विभाग के एप या राशन दुकान में करवाएं बदलाव
राज्य में करीब 77 लाख राशनकार्डधारी है। इनमें से करीब 70 लाख राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण करवाया है।
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-06-23 10:28:00 IST
रायपुर- जिन भी लोगों ने अब तक अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया है। वे जल्द इसे पूरा कराने कोशिश करें, क्योंकि 30 जून तक नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। राज्य में करीब 77 लाख राशनकार्डधारी है। इनमें से करीब 70 लाख राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण करवाया है। बचे हुए राशनकार्डधारियों को 30 जून तक नवीनीकरण करवाना है। नवीनीकरण करवाने वालों में बीजापुर जिला पहले स्थान पर है। खाद्य विभाग के एप और राशन दुकान में जाकर आप भी अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं।