Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारने पर चंद्राकर बोले- अंतर्कलह और कांग्रेस आपस में भाई-भाई

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, लगता है इस बार कांग्रेस ज्यादा हताश और निराश है।

Updated On 2024-02-15 11:55:00 IST
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बोला हमला

रायपुर- राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने दल से किसी भी प्रत्याशी नहीं उतार रही है। इस मामले को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस ने 2018 में तो लेखराम साहू को उतारा था। लगता है इस बार कांग्रेस ज्यादा हताश और निराश है। कांग्रेस बगैर अंतर्कलह के चल ही नहीं सकती है। अंतर्कलह और कांग्रेस आपस में भाई-भाई हैं। 

बता दें, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, यह स्पष्ट है हम अपने दल से किसी को खड़ा नहीं कर पाएंगे। हमारे पास सदन में सिर्फ 35 विधायकों का आंकड़ा है। इसलिए हम किसी को अपने दल से खड़ा नहीं करेंगे। 

दो सेट में दाखिल करेंगे नामांकन

BJP प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप आज दो सेट में नामांकन दाखिल करेंगे। कल सीएम साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ देवेन्द्र प्रताप ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया था। दरअसल, 40 प्रस्तावकों की मौजूदगी में चार सेटों में नामांकन दाखिल किया जाता है। जिसमें से 2 हो चुके हैं, वहीं दो बाकी है। 

छोटे से कार्यकर्ता को BJP ने इस जगह पर पहुंचा दिया- देवेंद्र  

नामांकन दाखिल करने के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, जब नाम की घोषणा हुई मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी। मीडिया से मुझे पता चला तो बड़ा आश्चर्य हुआ, विश्वास नहीं हुआ कि छोटे से कार्यकर्ता को बीजेपी इस जगह पर पहुंचा देगी। मेरी पवन साय जी और अजय जामवाल जी से बात हुई तो कन्फर्म हुआ कि मेरा ही नाम है। छोटे से कार्यकर्ता को मौका देना बीजेपी में ही संभव है। अब मैं छत्तीसगढ़ की जनजाति के उत्थान के लिए काम करूंगा, मेरे पिता जी कांग्रेस से सांसद रहे हैं। लेकिन मैंने सीधे बीजेपी से सदस्यता ग्रहण किया था। तब से लगातार बीजेपी में रहकर संघ से जुड़ा रहा हूं। 

Similar News