पुलिस विभाग की बैठक : कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे सीएम साय, आईजी-एसपी समेत अन्य अफसर मौजूद
छत्तीसगढ़ में आईपीएस तबादले के बाद पहली बार सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा पुलिस विभाग की बैठक ले रहे हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-02-10 11:34:00 IST
रायपुर। पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के आईजी और एसपी की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, खुफिया अधिकारी और अन्य अफसर मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, आईपीएस फेरबदल के बाद पहली बार बैठक ली जा रही है। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन, ड्रग्स, कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम साथ ही लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था, तस्करी, अवैध शराब और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।