नक्सली करतूत : जियो टावर को किया आग के हवाले, आगजनी में कनेक्शन वायर जला
नारायणपुर जिले के दुडमी गांव में एक बार फिर नक्सलियों ने जियो के टावर को आग के हवाले कर दिया।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-06-02 11:53:00 IST
इमरान खान- नारायणपुर। नारायणपुर जिले के दुडमी गांव में एक बार फिर नक्सलियों ने जियो के टावर को आग के हवाले कर दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया। यह घटना जिले के धौडाई थानाक्षेत्र का है।
मोबाइल नेटवर्क बाधित करने के लिए नक्सलियों ने दूसरी बार टावर को आग के हवाले कर दिया। शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने दुडमी गांव में घटना को अंजाम दिया। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि, इस आगजनी में टावर कनेक्शन का वायरिंग जल गया है। इलाके में घेराबंदी के लिए फोर्स जंगल में उतर गई है।