नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज : देश की 20 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा, 10 लाख रुपए और ट्रॉफी पहला पुरस्कार 

छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। आज से चैंपियनशिप का आगाज होगा।

Updated On 2024-10-24 09:55:00 IST
नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। रायपुर में गोल्फ का रोमांच दिखेगा। आज से चैंपियनशिप का आगाज होगा। इससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कैडी टूर्नामेंट से चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। 

नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन नवा रायपुर में किया गया है। आज से इस चैंपियनशिप का आगाज होगा। इसमें देश की 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस चैंपियनशिप में पहला पुरस्कार 10 लाख रुपये और ट्रॉफी है। रनरअप को 6 लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा :  25- 26 अक्टूबर को आएंगी रायपुर, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी खेलते नजर आएंगे 

छत्तीसगढ़ टीम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन खेलते हुए नजर आएंगे। IFS अनिल राय, एसएस बजाज राजेश अग्रवाल भी मैदान में रहेंगे। साय सरकार की चैंपिनयशिप में सहभागिता है। मुख्यमंत्री साय समापन में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 

Similar News