शिव महापुराण का आयोजन : पं. प्रदीप मिश्रा पहुंचे जशपुर, हैलिकॉप्टर से की दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की परिक्रमा

जशपुर जिले में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को पंडित प्रदीप मिश्रा मयाली कथा स्थल पहुंचे। 

Updated On 2025-03-20 17:36:00 IST
दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक शिवलिंग

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को पंडित प्रदीप मिश्रा मयाली कथा स्थल पहुंचे। 21-27 मार्च तक विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के सामने शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा। 

बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा कथा स्थल पहुंच चुके हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से मधेसर महादेव की परिक्रमा की। उनके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी जशपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय ने उनका स्वागत किया। 

Similar News