छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जातिगत सर्वे का काम दूसरे विभाग को सौंपने की रखी मांग

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।‌ जातिगत सर्वे का काम दूसरे विभाग के कर्मचारियों को सौंपने की मांग की है।‌ 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-30 10:38:00 IST
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे काम नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है।‌

दरअसल कवर्धा के छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे काम नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है।‌आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जातिगत सर्वे के लिए एक फार्म दिया गया है। जिसमें आठ कालम में एक परिवार की पूरी जानकारी जुटानी है। 

इसे भी पढ़ें...मनरेगा कर्मियों की सामाजिक और सेवा सुरक्षा, नई पॉलिसी बनाएगी राज्य सरकार

  छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी के कार्य हो रहे प्रभावित 

जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि, सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम करना है। जिससे आंगनबाड़ी के अन्य काम प्रभावित होंगे।‌ साथ ही उन्होंने बताया कि इस सर्वे के लिए एक सितंबर से दस सितंबर तक पूरा करने बोला गया है। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में सर्वे कार्य नहीं कर पाने की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी और कलेक्टर कांग्रेस ज्ञापन सौंपा है। साथ ही   सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग की है।

 

Similar News