नर कंकालों की हुई पुष्टि : दो महीने पहले लापता हुए थे परिवार के तीन सदस्य, परिजनों ने बरामद कपड़ों से की शिनाख्ती

बलरामपुर जिले के दहेजवार में एक में शुक्रवार को तीन अलग-अलग नर कंकाल मिले थे, इसकी पुष्टि हो गई है।

Updated On 2024-11-16 11:18:00 IST
मां, बेटे और बेटी के हैं नर कंकाल

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। बलरामपुर जिले के दहेजवार में एक में शुक्रवार को तीन अलग-अलग नर कंकाल मिले थे, इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि, तीनों नर कंकाल एक ही परिवार के सदस्यों की है। मां, बेटे और बेटी के नर कंकाल बरामद हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर जिले के दहेजवार में तीन नर कंकाल बरामद किया गया था। परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों के आधार पर शिनाख्ती कर ली है। बताया जा रहा है कि, सितंबर माह में मां, बेटे और बेटी लापता हुए थे ये उन्हीं के कपड़े हैं। मृतकों के नाम कुसमी निवासी कौशल्या ठाकुर (35), मुस्कान ठाकुर (17) और मिंटू ठाकुर (7) है। इसके बाद पुलिस ने कंकाल परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है। 


 

Similar News